
बीकानेर सीए सदस्यों का दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न




बीकानेर सीए सदस्यों का दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

बीकानेर। आईसीएआई (ICAI) बीकानेर शाखा के सदस्यों का दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए, जो अत्यंत रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, खिलाड़ियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सद्भाव, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को मजबूत करते हैं।
ब्रांच सचिव सीए सुमित नवलखा एवं ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा ने टूर्नामेंट के दौरान सभी सदस्यों द्वारा खेल भावना बनाए रखने के लिए सभी प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी मैचों की रोमांचक कमेंट्री सीए एन.के. गोयल द्वारा की गई, जिसने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस सफल आयोजन के साथ ही दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ।




