Gold Silver

शंखनाद के साथ दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का हुआ आगाज, आज मिस गणगौर और गणगौर वॉक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

शंखनाद के साथ दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का हुआ आगाज, आज मिस गणगौर और गणगौर वॉक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के धरणीधर तालाब पर दो दिवसीय गणगौर महोत्सव “खेलण दो गणगौर-2025” का भव्य आगाज हआ। आपणी हथाई न्यूज पोर्टल और लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन के पहले दिन दातणिया कंपटीशन एवं गणगौर साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

शंखनाद के साथ शुरू हुए इस आयोजन में गणगौर सजीव झांकी ने सबका मन मोह लिया। आयोजन के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम मे महिलाओं और बालिकाओं ने बड़ी चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। पहले दिन कर्यक्रम के अतिथि के रूप लीना भट्ट, मुंबई से बीकानेर पधारे आनंद महाराज व भाजपा नेता राजकुमार किराडू रहे।

आज आयोजन के दूसरे दिन गणगौर वॉक एवं मिस गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसके अलावा अध्यात्म संस्कृत एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंडित जुगल किशोर ओझा ( पुजारी बाबा ) को वाग्देवी सम्मान अर्पित किय जाएगा।

Join Whatsapp 26