
श्री टोकलाधाम में दो दिवसीय मेले का आयोजन 19 व 20 फरवरी को






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले कि ग्राम पंचायत टोकला में प्राचीन बाबा रामदेव जी मन्दिर (श्री टोकलाधाम) के मुख्य पुजारी गोपालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 45 सालों से लगातार भर रहे मशहूर मेले का हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी माघ मेले का आयोजन लगातार दो दिन रहेगा। 19 फऱवरी दशमी के दिन प्रभात वेला में बाबा श्री कि अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया जायेगा जो 20 फऱवरी एकादशी कि शाम संध्या आरती के बाद मेले कि पूर्णाहुति होगी। 20 तारीख शाम तक मेले में भारी भीड़ रहेगी। विशाल जागरण भी 19 तारीख रात्री से 20 तारीख शाम तक लगातार चलेगा। जिसमें श्री टोकलाधाम भजन मंडली सहित अन्य मशहूर कलाकार भजनों कि प्रस्तुति देंगे। मेले में प्रसाद, खिलोने, फल, नमकीन, मिठाइयां, कपड़े, मनिहारी के सामान के साथ-साथ अन्य घरेलु जरूरत के सामान की दुकाने हर वर्ष कि भांति ही सजेगी। मेले में टोकलाधाम नवयुवक मंडल के सेवादार अपनी सेवा देंगे।


