
एयरफोर्स जवान से 30 लाख 40 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, कई राज्यों में है वांछित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एयरफोर्स जवान से 30 लाख 40 हजार रुपए ऑनलाईन ठगी करने के मामले में नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दुर्ग छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कई राज्यों में वांछित है। पुलिस के अनुसार 21 जून 2024 को नाल एयरफोर्स स्टेशन में तैनात जवान अंकित कुमार अग्निहोत्री ने नाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि उसके साथ आईपीओ दिलाने के नाम पर 30 लाख 40 हजार रुपए की साईबर धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तथ्यों की गहनता से छानबीन कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले को ट्रैस कर आरोपियों को चिन्हित किया। उसके बाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ दुर्ग पहुंचकर आरोपी प्रकाशचंद श्रीवास्वत व प्रियांक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वे ऑनलाईन आईपीओ बेचने के नाम ऑनलाईन फ्रॉड करते है तथा देशभर में करीब 10 राज्यों में ठगी करने की बात सामने आई है। जिसमें बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तैलंगाना आदि राज्य शामिल है। कार्रवाई करने वाली टीम में नाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त, एसआई अमित कुमार, कांस्टेबल सचित्रवीर, सुधीर व पवन कुमार शामिल थे।


