Gold Silver

दो शातिर बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में,महाजन पुलिस ने लूणकरणसर पुलिस की मदद से आरोपियो को दबोचा

दो शातिर बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में,महाजन पुलिस ने लूणकरणसर पुलिस की मदद से आरोपियो को दबोचा
महेश देरासरी
महाजन। पुलिस ने बुधवार को लूणकरणसर क्षेत्र के दो युवकों को कमोटरसाइकिल चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार। जिसमे

चोरों ने आठ बाइक चोरी करने की वारदातें स्वीकार की है।महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि महाजन क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी का मामला सोमवार को दर्ज हुआ था।जिसको लेकर पुलिस छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान सुराग मिलने पर महाजन पुलिस ने लूणकरणसर पुलिस की मदद से दोआरोपियो को दबोच लिया। पुलिस ने अमित बिश्नोई निवासी सहनीवाला व राजाराम डेलू निवासी इंदिरा मार्केट लूणकरणसर कोगिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ करने पर आरोपियों ने आठ मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें बीकानेर,लूणकरणसर ,महाजन ,अर्जुनसर, सूरतगढ़ सहित कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस गुरुवार को दोनोंआरोपियों को लूणकरणसर न्यायालय में पेश किया जाएगा और क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों को उजागर करने और अनुसंधान के लिएपुलिस रिमांड लिया जाएगा । जिससे क्षेत्र में और भी कई चोरियां उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Join Whatsapp 26