डिग्गी में डूबने से महिला समेत दो बच्चों की मौत






बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में एक पानी की डिगग्ी में डूबने से एक महिला व दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना 5 pb क्षेत्र की है जहां एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पूगल थानाधिकारी महावीर पहुंचे और शवों को निकाले जा रहे है। खबर लिखे जाने जाने तक तीनों कैसे डूबे ये जानकारी नहीं मिली है।


