चार्जिग में लगे मोबाइल चलाने से दो बच्चों के आया करंट

चार्जिग में लगे मोबाइल चलाने से दो बच्चों के आया करंट

अगर आपके घर में चार्जिग में लगे मोबाइल बच्चे चला रहे है तो हो जाये सावधान
चार्जिग में लगे मोबाइल चलाने से दो बच्चों के आया करंट
बीकानेर। अक्सर हमारे घरों में बच्चे या बड़े सभी मोबाइल को चार्ज में लगाकर चलाते है क्योकि आज मोबाइल के बिना जीवन अधुरा से लगता है। लेकिन यही आदत कभी हमारे जीवन के लिए खतरनाक बन जाती है। ऐसी ही घटना बीकानेर के लूण्करनसर से सामने आई है जहां दो भाई बहन चार्जिग में लगे मोबाइल चला रहे थे कि अचानक करंट आ गया और दोनों झूलस गये। मिली जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के नाथवाना में कुशाल 12 वर्षीय व उसके बहन खूशबू 9 वर्षीय दोनों चार्जिग में लगे मोबाइल चला रहे थे तभी अचानक मोबाइल में करंट फेल गया जिससे दोनों बुरी तरह से झूलस गये। क्योकि दोनों के पैर के घुटने आपस दमें में टकराये हुए थे जिससे दोनो के करंट आ गया और दोनों झूलस गये। टाइगर फोर्स के राकेश मूड ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बच्चों के करंट आने से झूलस गये परिजनों ने तुरंत दोनों को लूणकरनसर की अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज हो रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |