Gold Silver

भिंडी खाने से दो बच्चों की मौत, पूरे परिवार की तबियत बिगड़ी

प्रतापगढ़ में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की भिंडी खाने से मौत हो गई। वहीं, 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घटना शनिवार दोपहर की है। अचानक परिवार की तबीयत खराब होने पर सभी को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर हालत होने के कारण चार को प्रतापगढ़ रेफर किया गया।

घटना पीपलखूंट उपखंड घंटाली थाना क्षेत्र के मांडल जेल गांव की है। घंटाली थाना अधिकारी सोहन लाल मीणा ने बताया कि गुड्‌डी देवी पति नारू मीणा पीहर आई हुई थी। जिसने शनिवार दोपहर 3 बजे भाभी राना पति देवीलाल के साथ मिलकर खाना बनाया था। परिवार में केवल गुड्‌डी बाई और देवीलाल ने खाना नहीं खाया था। बाकी सात लोग खाना खाने के बाद बीमार हो गए। जिनमें से 2 बच्चों की मौत हो गई। देवीलाल परिवार से अलग घर में रहता है। बहन गुड्‌डी पहले से खाना खाकर आई थी। इसलिए उसने परिवार के साथ खाना नहीं खाया। घर के बाकी लोगों की तबीयत खराब होते देख गुड्डी ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

इस घटना में कृष्णा (1) पुत्र देवीलाल, ललिता (6) पुत्री नारू मीणा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ललिता माता-पिता के साथ मामा के घर आई थी। ललिता का छोटा भाई राहुल (10) और पिता नारू मीणा (28) ने भी खाना खाया था, जो अस्पताल में भर्ती है। वहीं, राना (27) पत्नी देवीलाल, भूरी (40) पत्नी लालू मीणा, जीऊ मीणा (25) पुत्र लालू मीणा, नानी बाई मीणा ( 22) पत्नी जीऊ मीणा, मोहन (12) पुत्र प्रकाश मीणा सभी का पीपलखूंट उपखंड के घंटाली अस्पताल में इलाज जारी हैं।

Join Whatsapp 26