बीकानेर में इस जगह पिस्टल और कारतूस के साथ दो को पकड़ा

बीकानेर में इस जगह पिस्टल और कारतूस के साथ दो को पकड़ा

बीकानेर में इस जगह पिस्टल और कारतूस के साथ दो को पकड़ा

बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की साइबर सेल और डीएसटी को इत्तला मिली थी शहर में युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। वे किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस छानबीन कर ऐसे युवकों का पता लगाने में जुट गई। इस दौरान पता चला कि दो युवक कैंपर गाड़ी लेकर कैमल फार्म हाउस के पास घूम रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची तो एक युवक भाग गया। मौके पर बंगला नगर में बीएसटीसी कॉलेज के पीछे रहने वाला मूलचंद सारण पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल बरामद हुई। इसी तरह दो अन्य युवकों के शिवबाड़ी एरिया में बोलेरो कैंपर लेकर घूमने की जानकारी मिली। पुलिस वहां पहुंची दोनों युवक गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने रिडमलसर सिपाहियान निवासी अमन भाटी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। अमन के पास से मैग्जीन वाली पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |