डोडा से भरे ट्रक के साथ दो को पकड़ा

डोडा से भरे ट्रक के साथ दो को पकड़ा

बीकानेर। जिले के सेरूणा पुलिसथाना की टीम ने मंगलवार को ट्रक से 10.57 क्विंटल डोडा सहित दो जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में की है।शेरुणा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर रांची से आ रहे आयशर कैंटर की तलाशी ली गई, जिसमें 67 कटटे भरे हुए थे। इन सभी में डोडा भरा हुआ था, जिनका वनज 10.57 क्विंटल है।उन्होने बताया कि मौके से भूरे खां (27) पुत्र अख्तर खां, जाति मेवाती मुस्लिम, व असलम (30) अनवर खां, जाति मेवाती मुस्लिम, निवासी ग्राम पस्तौर, जिला रामपुर, उतरप्रदेश को हिरासत में लिया गया है।शेरुणा पुलिस की टीम दोनेां से डोडा के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनेां के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |