जेल की दीवार से बीड़ी-जर्दा फेंकते दो पकड़े, एक हिस्ट्रीशीटर का पुत्र

जेल की दीवार से बीड़ी-जर्दा फेंकते दो पकड़े, एक हिस्ट्रीशीटर का पुत्र

जेल की दीवार से बीड़ी-जर्दा फेंकते दो पकड़े, एक हिस्ट्रीशीटर का पुत्र

हनुमानगढ़। जिला जेल की दीवार से बीड़ी-जर्दा का पैकेट फेंकते मंगलवार शाम को बाइक सवार दो युवक पकड़े गए। प्रारंभिक पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह दो दिन पहले ही जेल में भेजे गए अपने पिता हिस्ट्रीशीटर मणिशंकर उर्फ मणिया निवासी सतीपुरा के लिए बीड़ी-​जर्दा फेंकने आया था। जंक्शन पुलिस ने इस संबंध में जेलर की सूचना पर केस दर्ज किया है। जेलर अमर भाटी ने बताया कि शाम को जेल की दीवार के ऊपर से बाइक सवार दो युवकों को एक संदिग्ध पैकेट फेंकते हुए आरएसी जवान ने मौके पर पकड़ लिया। पैकेट में बीड़ी-जर्दा और चूना था।

आरोपी तेजपाल उर्फ रमन पुत्र मणिशंकर निवासी सतीपुरा व उसके साथी रविंद्र सिंह के खिलाफ जंक्शन ​थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि मणिशंकर उर्फ मणिया को दो दिन पहले ही जंक्शन पुलिस ने 7.59 ग्राम चिट्टा व 67850 रुपए नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। इसके अलावा जंक्शन पुलिस ने मंगलवार को 7.70 ग्राम चिट्टा सहित सुनील कुमार पुत्र रामकुमार गोस्वामी वार्ड 58 सुरेशिया को गिरफ्तार किया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |