Gold Silver

गुरू-शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने वाले दो मामले, एक में शिक्षक ने छात्रा से किया रेप, दूसरे ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों में गुरू-शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले सामने आए है। जिसमें एक मामला डूंगरपुर का है तो दूसरा मामला बाड़ेमर का है।

9वीं क्लास की छात्रा से सरकारी शिक्षक ने किया रेप

सरकारी स्कूल के टीचर ने 9वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप किया। टीचर ने स्कूल छोडऩे की कहकर स्टूडेंट को कार में बैठाया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया। करीब ढाई घंटे बाद वह छात्रा को सड़क पर फेंककर फरार हो गया। घटना बाड़मेर के बाखासर इलाके की है। थानाधिकारी विशन सिंह के अनुसार छात्रा के पिता ने सोमवार शाम को रिपोर्ट दी। इसमें बताया- मेरी बेटी (15) 9वीं क्लास में पढ़ती है। सोमवार सुबह 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। बेटी के स्कूल से कॉल आने पर पता चला, वह स्कूल नहीं पहुंची। तब बेटी को ढूंढना शुरू किया। रिश्तेदारों को कॉल करके पूछा। कुछ देर बात एक रिश्तेदार का कॉल आया। उसने बताया कि स्कूल का सरकारी टीचर कार में आया था। उसने चलती कार से धक्का देकर बच्ची को घर के पास सड़क पर फेंका और फरार हो गया।

पीडि़ता ने बताई आपबीती

पीडि़ता ने बताया कि घर से स्कूल के जाने के दौरान पीछे से कार लेकर टीचर आया। मुझे स्कूल छोडऩे के बहाने बैठा लिया। स्कूल नहीं उतारने पर मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गाड़ी में बंधक बना दिया। डराया-धमकाया कि चुपचाप बैठी रहो, नहीं तो जान से मारकर नहर में फेंक दूंगा। मैं डर गई। सुनसान जगह ले जाकर उसने रेप किया। धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा। थानाधिकारी के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। फरार टीचर की तलाश शुरू कर दी है।

सरकारी शिक्षक ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज

डूंगरपुर में एक सरकारी स्कूल में टीचर के 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। चैट मैसेज में टीचर ने यह तक लिखा- पास होगी तो मुझे क्या मिलेगा। मामला साबला ब्लॉक के निठाउवा थाना क्षेत्र का है। परिजन की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी करवा दी। फिर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आसपुर एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को एपीओ कर दिया। परिजन ने निठाउवा पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी है। एसएचओ भवानी शंकर के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

अप्रैल में भी भेजे थे अश्लील मैसेज

ग्रामीणों ने के अनुसार गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत टीचर (34) ने शुक्रवार (19 जुलाई) को 12वीं की एक छात्रा को सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अश्लील मैसेज भेजे थे। इसकी शिकायत छात्रा की मां ने शनिवार (20 जुलाई) को स्कूल के प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने मामले की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन, विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परिजन और गांव वाले आक्रोशित हो गए। वे मंगलवार सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचे और स्कूल की छुट्टी करवा दी। इसके बाद स्कूल पर ताला जड़ दिया। आरोपी टीचर ने इससे पहले अप्रैल में भी छात्रा को मैसेज किए थे। तब शिकायत करने पर टीचर ने मैसेज करना बंद कर दिया था।

Join Whatsapp 26