Gold Silver

सोलर प्लांटों से केबिल चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन किए जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोलर प्लांट्स में केबिल चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है। आरोपियों ने जामसर के चार व गजनेर थाना के एक प्रकरण में चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार रेंज आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्रप सिंह सागर द्वारा चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व हो रही चोरियों पर रोक लगाने हेतु समय-समय दिये गये आदेशों की पालना में कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नरेन्द्र कुमार पुनिया वृताधिकारी लूणकरणसर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था। जिसकी पालना में थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर थाना क्षेत्र में स्थित सोलर प्लांट्स की घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार व पिकअप को बरामद कर पांच आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है ।

पहला प्रकरण
28 अप्रैल 2025 को परिवादी राजेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह चारण निवासी युटीआई क्वार्टस के पास इन्द्रा कॉलोनी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 28 अप्रैल 2025 को कुसूम योजना प्लांट चालराय से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 9000 मीटर केबिल चोरी करके ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच हेतु राजेश कुमार एचसी के सुपुर्द किया गया।
24 मई 2025 को परिवादी लियाकत अली सुपरवाईजर अजुर सोलर प्लांट दाउदसर ने एक रिपोर्ट पेश की कि 17 मई 2025 को रात्रि के समय अजुर पॉवर प्लांट दाउदसर से अज्ञात चोर प्लांट में घुसकर कुल 9266 मीटर केबिल चोरी करके ले गये। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच हेतु विजय कुमार एचसी के सुपुर्द किया गया।

कार्रवाई
प्रकरण दर्ज होने पर देवीलाल उनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसमें सीताराम कानि व जयप्रकाश कानि रैंज कार्यालय बीकानेर टीम में शामिल थे व थाना स्तर पर थानाधिकारी के नेतृत्व मे चोरी का खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये। साईबर सैल बीकानेर से तकनीकी सहयोग व निजी स्तीर पर आसुचना संकलित करते हुए प्रकरण संख्या 69 दिनांक 28 अप्रैल 2025 पीएस जामसर में आरोपीगण गुरप्रीत सिह पुत्र छिन्द्रसिह निवासी चक 26 ए पुलिस थाना अनुपगढ, पवनसिंह पुत्र सुचासिंह निवासी चक 27 ए पुलिस थाना अनुपगढ, गगनदीप पुत्र अमरीक सिंह निवासी चक 27 ए पुलिस थाना अनुपगढ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जब्त किया गया व प्रकरण संख्या 89 दिनांक 24 मई पीएस जामसर में आरोपीगण पुरखाराम पुत्र कृष्ण लाल नायक उम्र 28 साल निवासी फुलेजी पुलिस थाना महाजन, कृष्ण लाल पुत्र बुधराम नायक निवासी फुलेजी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त किया गया ।

उक्त दोनों प्रकरणो में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। आरोपियों ने थाना हाजा में दर्ज अन्य दो प्रकरणों में चोरी करना कबुल किया है व पुलिस थाना गजनेर के एक प्रकरण में चोरी किया जाना कबुल किया है। आरोपियों को 27 मई 2025 को न्यायालय में पेश किया गया जहां रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, इस दौरान आरोपियों से बरामदगी की जावेगी । उक्त कार्रवाई में रविन्द्र कानिस्टेबल की विशेष भुमिका रही।

Join Whatsapp 26