
इस पुलिस थाने में मारपीट के दो मामले : बस किराये को लेकर हुए विवाद में की मारपीट, गाड़ी में डालकर ले गए और मारपीट कर छोड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जसरासर पुलिस थाने में मारपीट के दो मामले दर्ज हुए है। पहले प्रकरण में गाड़ी में डालकर ले जाना और मारपीट करने का है। यह घटना सात मई की है। इस संबंध में बाधनु निवासी लक्ष्मणराम पुत्र कोजाराम मेघवाल ने बादनूं निवासी शेराराम पुत्र पन्नाराम, राजाराम पुत्र बजरंग लाल व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसे आरोपी गाड़ी में डालकर ले गए और मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, दूसरा मामला बस का किराया मांगने पर मारपीट करने का है। यह घटना 11 मई को गांव काकड़ा की है। इस संबंध में बनिया निवासी राजेन्द्र ने काकड़ा निवासी विकास पुत्र मुनीराम, राजाराम पुत्र बुधराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके द्वारा आरोपियों से बस का किराया मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ सरियों से मारपीट की। इस मारपीट में उसे चोटें आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


