बीकानेर: मारपीट और लूटपाट के दो मामले दर्ज, जेएनवीसी पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर: मारपीट और लूटपाट के दो मामले दर्ज, जेएनवीसी पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर: मारपीट और लूटपाट के दो मामले दर्ज, जेएनवीसी पुलिस ने शुरू की जांच
बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मारपीट और लूटपाट के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पहला मामला: सोने की चैन छीनने का आरोप
अंबेडकर कॉलोनी निवासी रामगोपाल उर्फ गोपीराम ने सतपाल और संजीत के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 मार्च 2025 को बजंरगपुरी में हुई। रामगोपाल ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए।
दूसरा मामला: जानलेवा हमले का प्रयास
दूसरी ओर, सतपाल ने रामगोपाल, अजयपाल, जयप्रकाश, बबलू, चित्रा, धापू, शिवपाल, कालू और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 19 मई 2025 को अंबेडकर कॉलोनी में हुई। सतपाल ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करते हुए मारपीट की।

जेएनवीसी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। 
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |