
शेरेरा में पानी को लेकर विवाद में दो मुकदमें : सरकारी कार्यालय में हुई थी मारपीट व गाली-गलौज, क्रॉस केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच के बीच हुए विवाद के मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज करवाये गए है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी कार्यालय में दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र की है। जहां 11 अप्रैल को वाटर वक्र्स कार्यालय शेरेरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमे दर्ज करवाये है। पहला मामला शेरेरा निवासी दौलतराम पुत्र नाूनराम ने दर्ज करवाया है। जिसमें भागीरथ गोदारा, रेवंतराम गोदारा, भैराराम गोदारा को नामजद किया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की तथा गाली-गलौज की।
वहीं, दूसरा मामला शेरेरा निवासी भैराराम गोदारा ने दौलतराम, राधेश्याम, कन्हैयालाल, केशराराम के खिलाफ दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर वाटर वक्र्स के कार्यालय की दीवार फांदकर उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा गाली-गलौज की। पुलिस ने दोनों रिपोर्ट के आधार पर मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घटना का वीडियो हुआ था वायरल
इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि व दूसरे पक्ष के लोग एक-दूसरे से मारपीट व गाली-गलौज करते हुए नजर आए थे। हालांकि घटना के बाद सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा ने एक अलग से वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी।


