[t4b-ticker]

नेशनल हाईवे पर दो कारो की आमने सामने टक्कर, देखे खबर

नेशनल हाईवे पर दो कारो की आमने सामने टक्कर, देखे खबर

खुलासा न्यूज़। देर रात नेशनल हाईवे पर झंझेऊ गांव के पास दो कारो की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो लोगो को चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार झंझेऊ निवासी की थी व दूसरी बीकानेर की थी। कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गनीमत रही कार सवार सभी सुरक्षित रहें। घटना के बाद लखासर पेट्रोलिंग टीम पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को टोल क्रेन मंगवा कर साइड करवा हाइवे का रास्ता सुचारू करवाया और घटना की सूचना शेरूणा पुलिस को भी दी गई।

 

Join Whatsapp