दो कारों की आमने-सामने टक्कर, 5 घायल, एक बीकानेर रेफर

दो कारों की आमने-सामने टक्कर, 5 घायल, एक बीकानेर रेफर

दो कारों की आमने-सामने टक्कर, 5 घायल, एक बीकानेर रेफर

खुलासा न्यूज़। चूरूजिले के तारानगर थाना क्षेत्र के पुनरास फांटा पर सोमवार दोपहर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ब्रेजा कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सरदारशहर के गिड़गिचिया निवासी बनवारीलाल (42), मोनिका (20), अजय (20), कलावती देवी (40) और अनिल कुमार (18) शामिल हैं। ये सभी तारानगर के बांसड़ा गांव में पीतरजी के दर्शन कर लौट रहे थे। दूसरी कार इनोवा में लुधियाना से सालासर दर्शन कर लौट रहे यात्री सवार थे।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को भालेरी पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। विशेष रूप से अनिल कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर तारानगर थाने से हेड कॉन्स्टेबल मायाराम मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |