दो कारें टकराई, 7 लोग घायल एक बीकानेर से बुटाटी तो दूसरी कार बुटाटी से बीकानेर जा रही थी

दो कारें टकराई, 7 लोग घायल एक बीकानेर से बुटाटी तो दूसरी कार बुटाटी से बीकानेर जा रही थी

नागौर। कस्बे के निकट खेण फांटा पर दो कारों की आमने सामने से भिड़न्त में सात जने घायल हो गए। जानकारी अनुसार  बुटाटी के लिए जाने वाले व बुटाटी से आने वाली दोनों कारें आपस में टकरा गई। नागौर की तरफ से सफारी कार आ रही थी तथा मूंडवा की तरफ से आगे रोडवेज बस व उसके पीछे कार चल रही थी। रोडवेज बस ईनाणा की तरफ मुडऩे पर सफारी कार रोडवेज के पिछले हिस्से से टकराई उसके बाद पीछे आ रही कार से जा भिड़ी। इस भिड़ंत में 7 जने घायल हो गए। हैड कांस्टेबल किशोरराम ने बताया कि घायल होने वालो में कार में सवार बुटाटी धाम से वृद्ध द्वारका प्रसाद जो लकवा का रोगी है उसे बुटाटी धाम की फेरी दिलवाकर अपने गांव बीकानेर जा रहे थे। कार में द्वारका प्रसाद पुत्र मालूराम ब्राह्मण, प्रभुदयाल पुत्र द्वारका प्रसाद, बेबी पुत्री द्वारका प्रसाद, यस पुत्र प्रभुदयाल, पुखराज पुत्र बंशीधर थे। वहीं देशनोक से सफारी कार में 4 जने सवार थे, जिनमें से शुभम पुत्र पांचू लाल मीणा, पांचू लाल पुत्र लादूराम मीणा निवासी मरवा ( जयपुर) हाल निवास देशनोक पांचूराम की पत्नी सीमा लकवा रोगी है। इसलिए सीमा को बुटाटी लेकर जा रहे थे। खेण फांटा पर हादसा होने के बाद आवागमन करने वाले लोगो ने हादसे में घायल हुए लोगों को गाडिय़ों से बाहर निकाला और इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |