बेच रहे थे नकली पान मसाला, जर्दा और गुटखा, दो कारोबारी गिरफ्तार

बेच रहे थे नकली पान मसाला, जर्दा और गुटखा, दो कारोबारी गिरफ्तार

जयपुर। शहर में लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुकानों पर नकली पान मसाला, जर्दा और गुटखा बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को यह कार्रवाई जयपुर में नार्थ जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने की। दोनों आरोपियों के गोदाम से भारी मात्रा में नकली माल बरामद कर लिया। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी (नार्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार (36) विद्याधर नगर में डबल स्टोरी कॉलोनी में रहता है। दूसरा आरोपी नासिर खान (40) सीतारामपुरा बस्ती, शास्त्री नगर का रहने वाला है। इनमें नासिक के कब्जे से विमल पान मसाला के 200 पैकेट, विमल जर्दा के 400 पैकेट मिले। वहीं, दूसरे आरोपी विशाल के गोदाम में नकली विमल पान मसाला के 360 पैकेट, विमल जर्दा के 170 पैकेट, तानसेन पान मसाला के 20 पैकेट, तानसेन जर्दा के 40 पैकेट, दिलबाग पान मसाला के 80 पैकेट और दिलबाग जर्दा के 70 पैकेट बरामद किए।
कंपनी के प्रतिनिधि ने दी थी पुलिस को शिकायत
वीएसजी पान इंडस्ट्री और एसओएम ग्लोबल पान मसाला और त्रिमूर्ति फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ गौड़ ने विद्याधर नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उनकी ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली पान मसाला और गुटखा शहर में विभिन्न दुकानों पर ग्राहकों को सप्लाई किया जा रहा है।
तब पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपियों की निगरानी की। इसके बाद शास्त्री नगर एसीपी अतुल साहू के नेतृत्व में दोनों आरोपियों के गोदाम व घर पर छापा मारा। जहां काफी मात्रा में नकली पान मसाला और जर्दा बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह नकली माल किनसे खरीद रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |