दो बस ऑपरेटर आपस में भिड़े, सवारियों में फैली दहशत

दो बस ऑपरेटर आपस में भिड़े, सवारियों में फैली दहशत

खुलासा न्यूज बीकानेर। रूट विवाद को लेकर दो बस ऑपरेटर भिड़ गए और सवारियों से भरी बस में मारपीट की। आज सुबह 8 बजे नानूदेवी स्कूल से कुछ आगे ही आरोपियों ने चलती बस को रूकवाया व कंडेक्टर से मारपीट कर दस हजार रूपए छीन लेने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मनीष पुत्र मांगीलाल निवासी सेरूणा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बस सरदारशहर से बीकानेर चलती है व सुजानगढ़ से बीकानरे चलने वाली बस में सुरज पुत्र राधेश्याम नाई निवासी श्रीडूंगरगढ़ चलता है। दोनों बसों के घूमचक्कर पहुंचने के समय को लेकर मंगलवार को सेरूणा बस स्टेण्ड पर विवाद हुआ। उसी विवाद के चलते आज सुबह जब मनीष बस लेकर सरदारशहर के लिए श्रीडूंगरगढ़ घूमचक्कर से निकला तो सुबह 8 बजे नानूदेवी स्कूल से थोड़ा आगे रोड पर ही सुरज पांच सात लडक़ों के साथ हाथ में लाठी व सरिए लिए खड़ा था। मनीष ने बताया कि आरोपियों ने मेरे सर पर लाठी से पांच छ वार किए व जेब से दस हजार रूपए छीन लिए। मनीष ने मामला दर्ज करवाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |