Gold Silver

बहन से मिलने जा रहे थे दो भाई, रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने एक की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर. कस्बे के वार्ड नं 2 में भंवरलाल नायक के घर मातम पसरा है और यहां एकत्र रिश्तेदारों की भीड़ में एक साल की मासूम पिता की लाडली अपने पिता ढूंढ रही है। अभी तो नन्ही परी केवल पापा ही बोलना सीख पाई और उसके पापा मात्र 21 वर्ष की आयु में युवा रामप्रताप आज सुबह कालू रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बन गया। रामप्रताप दो दिन पहले ही नई मोटरसाइकिल लेकर आया और आज उसी मोटरसाइकिल पर मौत का बुलावा आ गया। रामप्रताप पुत्र भंवरलाल नायक अपनी बहन से मिलने राजपुरिया लूणकरणसर जा रहा था। उसके साथ उसके चाचा का लड़का महेन्द्र पुत्र राजूराम नायक भी था। दोनो युवक श्रीडूंगरगढ़ से निकले ही थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और रामप्रताप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महेन्द्र को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर किया। रमाप्रताप के घर में ही नहीं मोहल्ले में व उसके दोस्तों में काल की क्रुरता के लिए घोर शोक छा गया है। हालांकि नई मोटरसाइकिल के साथ हेलमेट भी आया परंतु मोटरसाइकिल के हैंडल में लटकता हेलमेट भंवरलाल के घर के चिराग की रक्षा नहीं कर पाया। बिना हेलमेट दुर्घटना में रामप्रताप के सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई।

Join Whatsapp 26