
मजदूरी से लौट रहें दो भाईयों के साथ की मारपीट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मजदूरी कर लौट रहे दो भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में बीछवाल निवासी सोनू कुमार ने सन्नी,वीरू,मखना,मुकेश,सुधीर व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 सितम्बर से 9 सितम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मजदूरी से लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने दोनो भाईयों के साथ गाली गलौच की। आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मोबाइल की बात को लेकर झगड़ा किया और जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


