
पटरी पर पबजी खेल रहे दो भाई ट्रेन से कटे






पबजी के चक्कर में 2 सगे भाइयों की जान चली गई। शनिवार सुबह दोनों रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने में इतने मशगूल हो गए थे कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मामला अलवर के रूपवास का है।
रामगढ़ सकट निवासी रामकिशोर मीणा ने बताया कि उसके दो बेटे लोकेश और राहुल थे। दोनों अलवर के रूपवास में रिश्तेदार के यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रहे थे। लोकेश व राहुल शनिवार सुबह शौच करने के लिए खाली खेतों की तरफ गए थे।
जांच में पता चला कि इस दौरान दोनों पटरी के पास बैठकर पबजी खेल रहे थे। इतने में ट्रेन ने चपेट में ले लिया। उनके दो ही बेटे थे। दोनों की मौत हो गई। दो बहन है। एक बहन शादीशुदा है। वह 2 साल से अलवर में रह रहे थे। बीच में लॉकडाउन लगा था तो गांव चले गए थे। एक महीने पहले ही गांव से अलवर आए थे। लोकेश (21) ने बीए कर रखी थी। राहुल (13) सेकेंड ईयर में पढ़ रहा था।


