Gold Silver

करंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत

बारां। जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों ट्यूबवेल से मोटर निकालने गए थे। इस दौरान हादसा हो गया। दोनों भाई दानमल (28) और नवल दोनों भाई ट्यूबवेल से मोटर निकालने का काम करते हैं। बुधवार रात भी दोनों खल्दी माल स्थित एक खेत पर मोटल निकालने का काम कर रहे थे। जहां काम करते वक्त अचानक मशीन का हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया और पूरी मशीन में करंट दौड़ गया। मशीन चला रहे दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए।
बारां अस्पताल में दम तोड़ा
घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों भाइयों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से बारां रैफर कर दिया गया। बारां में इलाज के दौरान दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया। दोनों भाई खल्दी के ही रहने वाले थे। मौत की खबर सुन गांव में मातम पस गया। गुरुवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Join Whatsapp 26