भरतपुर के दो सगे भाई पाकिस्तानी जासूस निकले, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

भरतपुर के दो सगे भाई पाकिस्तानी जासूस निकले, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले मोहम्मद कासिम (32) के बड़े भाई मोहम्मद हसीन (34) को दिल्ली की स्पेशल सेल ने डिटेन कर लिया है। हसीन को डीग जिले के नगर इलाके से पकड़ा है। पुलिस हसीन को लेकर दिल्ली गई है। वहां पहले से पुलिस कस्टडी में चल रहे कासिम और हसीन से पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार- दिल्ली से शुक्रवार को स्पेशल सेल टीम डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गंगौरा गांव पहुंची थी। यह कासिम और हसीन का गांव है। भाई कासिम के गिरफ्तार होने के बाद से ही हसीन फरार हो गया था। कई जगह तलाश करने के बाद शुक्रवार शाम को स्पेशल सेल को उसके डीग के नगर इलाके में होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस ने नगर से हसीन को डिटेन कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद कासिम पहले दिल्ली रहता था, जहां किडनैप केस में गिरफ्तार हुआ था और 5 साल तिहाड़ जेल में सजा काटी थी। जेल से निकलने के बाद कासिम गंगौरा गांव में ही रहने लगा था। वह यहां पर ताबीज बेचने का काम करने लगा। वहीं कासिम का भाई हसीन मजदूरी करता है। दिल्ली में कासिम से हुई पूछताछ में सामने आया कि हसीन भी पाकिस्तान खुफिया जानकारी भेजा करता था। इसके अलावा वह भी पाकिस्तान जाकर आ चुका है। छोटे भाई कासिम की तरह वह भी ISI के संपर्क में था और गोपनीय जानकारियां साझा करता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |