
बीकानेर में क्वारेंटाईन सेंटर से फरार हो गए दो भाई, संक्रमण का खतरा! मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। जिले में क्वारेंटाईन सेंटर से दो व्यक्ति फरार होने का मामला सामने आया है। यह मामला क्वारेंटाईन सेंटर गांव रिडी थाना श्रीडूंगरगढ़ का है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि क्वारेंटाईन का उलंघ्घन करने वाले रीड़ी निवासी रामनिवास व मदनलाल जाट पुत्र पेमाराज जाट निवासी रिडी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है एवं 11 लोगों को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा भी 179 लोगों द्वारा होम आईसोशनल का उलंघन पाया गया है एवं इन सभी के संबंधित बीएलओ को इनके घर जाकर इन्हें समझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर अब भी ये लोग नहीं माने और घरों से बाहर घूमे तो इन सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए इन्हें पूरे परिवार सहित प्रशासन के क्वारेंटाईन सेंटर लाया जाएगा।
प्रशासन बार बार मानव जीवन की सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए क्षेत्रवासियों से नियमों की पालना के लिए अपील कर रहा है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने भी नागरिकों से मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही है। पुलिस प्रशासन भी सीओ धर्माराम गिला व थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में मुस्तेदी से क्षेत्र को कोरोना मुक्त रखने में जुटें हुए है।

