Gold Silver

करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर से करीब दस किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ रोड के पास गांव भादुवांवाली में गुरुवार रात करीब नौ बजे करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई खेती करते थे। रात को छोटा भाई खेत में काम करने के लिए गया था। इसी दौरान किसी समय उसे करंट लग गया। जब वह रात नौ बजे तक नहीं लौटा तो बड़ा भाई उसका पता करने के लिए खेत चला गया।वहां उसने छोटे भाई को अचेत पड़े देखा तो उसने उसे उसी समय छू लिया। इससे मौके पर उसकी भी मौत हो गई। देर तक दोनों नहीं लौटे तो परिवार के लेागों ने पता किया। इस पर दोनों खेत में मृत मिले।श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ रोड पर गांव सिहागांवाली से दक्षिण की तरफ करीब चार किलोमीटर अंदर गांव भादुवांवाली में हादसा गुरुवार रात करीब नौ बजे हुआ। गांव के किसान सत्यप्रकाश का बेटा नरेंद्र (25) अपने खेत में काम करने के लिए गया था।

काम के दौरान उसने वहां खेत में एक तरफ बिजली की तार पड़ी देखी। उसने जुताई के लिए तार को हटाने का प्रयास किया। तार पास के ट्रांसफार्मर से जुड़ी थी, इससे वह करंट की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सत्यप्रकाश का खेत उसके गांव भादुवांवाली में उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर ही है। जब नरेंद्र रात नौ बजे तक नही आया तो उसका पता लगाने के लिए उसका बड़ा भाई भीमसैन भी मौके पर पहुंचा। वहां नरेंद्र को अचेत पड़ा देखा तो भीमसैन ने उसे छू लिया। इससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जब दोनों देर तक नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने पता किया। इस पर दोनों खेत में गंभीर हालत में पड़े मिले। करंट की तार को हटाकर गांव के लोग उसे पास ही रीको स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

Join Whatsapp 26