दर्दनाक घटना : करंट की चपेट में आने रिश्ते में दो भाईयों की मौत, एक गंभीर घायल

दर्दनाक घटना : करंट की चपेट में आने रिश्ते में दो भाईयों की मौत, एक गंभीर घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां क्षेत्र के गांव बीझांसर की रोही में करंट लगने से मामा-भुआ के भाईयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बींझासर रोही में स्थित एक खेत में ट्यबवैल पर मामा भुआ के दो काश्तकार परिवारों के युवा काल का शिकार हो गए। करंट की चपेट में आने खारड़ा निवासी 25 वर्षीय आसुराम पुत्र राजूराम जाटा तथा इसकी भुआ का बेटा कुचौर अगुणी निवासी 25 वर्षीय मनोज जाट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक आसुराम का भाई पूरबाराम गंभीर घायल हो गया। घायल को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। दो युवा किसान पुत्रों की मौत पर हर किसी की आंख नम हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक विवाहित थे और हर एक ग्रामीण नियती को कोस रहा है। परिजनों का विलाप देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई। दोनों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दरअसल, खेत में सोमवार करीब चार बजे आई आंधी बरसात से 11 हजार लाइन का तार टूटकर ट्रांसफामर की जाली पर गिर गया था। दोनों युवक खेत में लाइन बदल कर स्वीच रूम की और आए। जानकारी के अनुसार स्वीच रूम में पहले से मौजूद पूरबाराम को करंट लगा, यहां दरवाजे को छूते ही आसुराम करंट की चपेट में आ गया और उसे छुड़ाने के लिए तुरंत उसे छू लेने पर मनोज को करंट लगा। करंट से दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp 26