[t4b-ticker]

खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई मृत

बीकानेर । संभाग के श्रीगंगानगर जिले के ग्राम फकीरवाली के चक 34 आरबी की रोही में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। डूबने का कारण पता नहीं चला। हादसे की सूचना मिलने पर पदमपुर थाना प्रभारी अलका बिश्नोई मय जाब्ते के घटना स्थल पहुंची। मामला दर्ज कर परिवाजनों से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp