तां​त्रिकों ने प्लाट में सोना दबा होने का दिया झांसा, लाखों की ठगी में बीकानेर दो भाई गिरफ्तार

तां​त्रिकों ने प्लाट में सोना दबा होने का दिया झांसा, लाखों की ठगी में बीकानेर दो भाई गिरफ्तार

तां​त्रिकों ने प्लाट में सोना दबा होने का दिया झांसा, लाखों की ठगी में बीकानेर दो भाई गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। शहर में दुर्गा मंदिर के पास प्लाट खरीदकर मकान बनाने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति से बीकानेर के 2 झाड़-फूंक करने वालों तांत्रिकों ने लाखों रुपए ठग लिए। आरोपियों ने प्लॉट मालिक को प्लाट में सोना दबा होने का झांसा दिया। प्लाट मालिक उनकी बातों में आ गया तो आरोपियों ने उससे सोने के शुद्धिकरण के नाम पर 12 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने उससे कुछ अन्य तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर उससे 10 लाख रुपए और ले लिए।

इस संबंध में हरमिलापी कॉलोनी के प्रेम कुमार पुत्र नानकचंद ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें प्रेम कुमार ने बताया कि उसने तीन साल पहले वर्ष 2021 की जुलाई में श्रीगंगानगर में विनोबा बस्ती के दुर्गा मंदिर के पास प्लाट खरीदा था। प्लाट के पीछे रहने वाले सुरेश ग्रोवर ने प्रेम को बताया कि उसे कुछ साल पहले किसी तंत्र विद्या जानने वाले व्यक्ति ने प्लॉट में सोना होने की बात कही थी। पीड़ित ने कुछ दिन बाद मकान निर्माण शुरू करने की तैयारी की। इसके लिए वह अपने दोस्त सतपाल बिश्नेाई और महेंद्रसिंह के साथ प्लॉट पर गया तो सतपाल और महेंद्र ने अपने किसी परिचित से मुहूर्त निकलवाकर मकान निर्माण शुरू करने को कहा। एक दो दिन बाद सतपाल और महेंद्रसिंह किसी अताउल्ला को उसके पास लेकर आए।

इस पर अताउल्ला ने प्लाट देखकर इसमें 80 से 90 किलो सोना दबे होने की बात कही। उसने कुछ तंत्र विद्या के प्रयोग भी किए। उसने सोने के शुद्धिकरण के लिए 12 लाख रुपए मांगे। प्रेम ने मना किया तो अताउल्ला ने कहा कि सोने का पता लगने के बाद उपाय करने से मना करोगे तो परिवार को नुकसान होगा। इस पर वह डर गया और उनकी बातों में आ गया। उसने आरोपी को 12 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने कुछ दिन बाद कुछ अन्य तांत्रिक विद्याएं करने के नाम पर पीड़ित से करीब 10 लाख रुपए ले लिए। इस सारे काम में अताउल्ला का साथ उसके भाई हिमदुल्ला ने भी दिया।

इसके बाद लंबे समय तक प्लॉट में दबा सोना नहीं मिलने पर पीड़ित ने आरोपियों से उसके रुपए लौटाने की बात कही, लेकिन दोनों ने उसके रुपए नहीं लौटाए। इस पर पीड़ित ने सुरेश ग्रोवर, सतपाल, महेंद्रसिंह, अताउल्ला और हिमदुल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। अताउल्ला और हिमदुल्ला बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र के गांव जलालसर के रहने वाले हैं और अभी बीकानेर के तिलकनगर में सुभाष पेट्रोल पंप के पास मकान में किराए पर रहते हैं। आरोपी झाड़-फूंक का झांसा देकर रुपए एंठने का काम करते हैं। आरोपियों का तीन दिन का रिमांड लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |