पोखरण रेंज में दो लड़कों को मिला जिंदा बम, धमाके में एक की मौत

पोखरण रेंज में दो लड़कों को मिला जिंदा बम, धमाके में एक की मौत

राजस्थान में जैसलमेर के लाठी थाना क्षेत्र में रविवार को दिन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया. पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज से अनाधिकृत रूप से ब्लाइन्ड टैंक के बम (अनफटे बम) को चुराकर लाने के बाद उससे छेड़छाड़ के दौरान उसमें जोरदार धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में एक 11 वर्षीय किशोर चरवाहे के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दूसरे 12 वर्षीय किशोर चरवाहे को गंभीर अवस्था को जोधपुर रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल से कुछ लकड़ी के पैलेट्स व सेना के उपयोग में लिए जाने वाले सामान भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे जिले के भादरिया गांव के रहने वाले हैं. बच्चों की पहचान 11 साल के श्रवणसिंह और 12 साल के  महिपाल सिंह के रूप में हुई है. दोनों बच्चे अपने घर से बकरियां चराने के लिये पोखरण फायरिंग रेंज के पास गए थे.

पोखरण फायरिंग रेंज तक पहुंचने के बाद वे अंदर चले गए वहां पर उन्हें बमनुमा वस्तु नजर आई जिसे वे अपने साथ ले आए. भादरिया गांव से महज 1 कि.मी. दूर कुलदेवी स्वागिया माता मन्दिर की चौकी पर लाकर उसे खोलने का प्रयास करने लगे. दोनों बच्चे उसे तोड़कर उसमें से स्क्रैप निकालने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान उसमें विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में श्रवणसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महिपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद वहां बकरियां चरा रहे चरवाहे मौके पर पहुंचे. तथा उन्होंने इस घटना की सूचना भादरिया गांव के ग्रामीणों को दी. घटना की सूचना मिलने पर भादरिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमसिंह भाटी और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां पर गंभीर रूप से घायल महिपाल सिंह को निजी वाहन से तुरंत इलाज और उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया.

वहीं, सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थानाधिकारी अचलाराम ढाका मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया तथा कानूनी कार्रवाई करने के बाद मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. यही नहीं सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा फटे हुए सेल को अपने कब्जे में ले लिया. लाठी पुलिस थानाधिकारी अचला राम ढ़ाका ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना का एक अनफटा बम पोखरण रेंज में पड़ा हुआ था, जिसे किशोर चरवाहे उठाकर ले आए और उसमें स्क्रैप निकालने की कोशिश में जिंदा बम में विस्फोट हो गया. जिसमें किशोर की मृत्यु हो गई.

इस संबंध में रेंज ठेकेदार को भी पाबंद कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति रेंज में प्रवेश ना करे. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पोखरण फायरिंग रेंज में एक्सपायर एम्युनिशन को नष्ट करने की कार्यवाई की गई थी. संभवतः उसमें कोई बगैर फटे रह गया था जिसे यह किशोर चरवाहे उठाकर लाए और उसमें छेड़छाड़ करने लगे जिससे उसमें विस्फोट हो गया.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |