
बूचडख़ाने ले जाए जा रहे गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त, दो चालक सहित पांच गिरफ्तार






चुरु। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पंजाब से गोवंश की तस्करी कर महाराष्ट्र के बूचडख़ाने में ले जा रहे दो ट्रकों को जब्त कर दो चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रतनगढ़ की तरफ से दो ट्रक गोवंश को भरकर महाराष्ट्र के बूचडख़ाने में ले जा रहे हैं। पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग रास्तों पर नाकाबंदी की। रतनगढ़ मेगा हाईवे तिराहे पर पुलिस ने रतनगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाना चाहा, तो चालक ने भगाने का प्रयास किया।
पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका और तलाशी ली तो उसमें 10 गाय व एक बछड़ा था। ट्रक को तिरपाल से ढंका हुआ था। पुलिस ने ट्रक चालक धर्मेंद्रसिंह पुत्र सुरजीत सिंह मेहरा सिख निवासी अरनीवाला और उसके साथी जसविंद्रसिंह पुत्र मखनसिंह रायसिख निवासी जलालाबाद व सतपाल सिंह पुत्र बलबीरसिंह मेहरा सिख निवासी अरनीवाला, फाजिल्का, पंजाब से पूछताछ की, तो उन्होंने गोवंश को बूचडख़ाने ले जाना स्वीकारा। इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने रेलवे स्टेशन तिराहे पर नाकाबंदी कर रतनगढ़ की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक को रुकवाना चाहा तो चालक ट्रक वापस मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें भी 10 गाय व चार बछड़े भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को सीज कर ट्रक चालक बलौरसिंह पुत्र महेंद्रसिंह मजबीसीख निवासी मतदादु व बलकरण सिंह पुत्र रूपसिंह बाजीगर निवासी इंदिरानगर, मंडी डबवाली, सिरसा को गिरफ्तार किया। सभी गोवंश का राजकीय पशु अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया और श्रीराम शंकर गोशाला व गोसेवा समिति को सौंपा।


