[t4b-ticker]

शहर में इस जगह दो सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, हजारों रुपए नकद बरामद

शहर में इस जगह दो सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, हजारों रुपए नकद बरामद

सूरतगढ़ की शहर थाना पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास गश्त के दौरान दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टे की खाईवाली के रूप में जमा की गई 46 हजार 840 रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना के सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह ने बुधवार शाम को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वे कॉन्स्टेबल विकास कुमार और विजयपाल के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुराने बस स्टैंड के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए। उनकी गतिविधियां संदेहास्पद लगीं, जिस पर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की। इससे दोनों युवक घबरा गए और अस्पष्ट जवाब देने लगे। संदेह गहराने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें कुल 46 हजार 840 रुपए नकद मिले। सख्ती से पूछने पर दोनों ने कबूल किया कि यह राशि सट्टेबाजी की खाईवाली से एकत्रित की गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल सिंह (39) पुत्र जोगेंद्र सिंह रायसिख, निवासी वार्ड नंबर 17, आरसीपी कॉलोनी सूरतगढ़ और बूटा सिंह (29) पुत्र जोगेंद्र सिंह रायसिख, निवासी वार्ड नंबर 17 सूरतगढ़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपी रिश्तेदार हैं और लंबे समय से सट्टेबाजी के धंधे में सक्रिय बताए जा रहे हैं। एएसआई ने बताया कि आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ पहले से ही सिटी थाना क्षेत्र में गैंबलिंग एक्ट के तहत सात मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरे आरोपी बूटासिंह के खिलाफ भी इसी एक्ट के तहत दो मुकदमे पहले से पंजीबद्ध हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पर क्षेत्र में सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क संचालित करने का शक है।

Join Whatsapp