बीकानेर में नहर में मिले दो शव, देखें वीडियो

बीकानेर में नहर में मिले दो शव, देखें वीडियो

– जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर मिले शव
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला के 14 बीडी गांव में दोपहर को नहर में एक शव ग्रामीणों को दिखा। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा की पीछे से शव आ रहा है। इस पर खाजूवाला पुलिस के एएसआई ओम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव पुरुष का था, शव काफी ज्यादा सड़ा गला होने के कारण शव को मौके पर ही दफनाया गया।

वहीं छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को नहर में गिरे युवक का शव आज पुलिस को मिल गया है। कल शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एसएचओ संदीप बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को 5 व 6 बजे के बीच गंगानगर के रामसिंह पुलिस थाना क्षेत्र के दिलिप पुत्र ओमप्रकाश (35) ब्राह्मण 398आरडी के पास आईजीएनपी नहर में गिर गया था, जिसकी सूचना पहले श्रीगंगानगर के राजियासर पुलिस को दी गई, इस सूचना पर राजियासर की पुलिस मौके पर पहुंचे तो पत्ता चला कि यह इलाका छत्तरगढ़ पुलिस थाने का है। इस पर छत्तरगढ़ पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची छत्तरगढ़ पुलिस ने शव की तलाश शुरू की। आज पुलिस ने युवक के शव को नहर से निकाल लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=_QsYV-tRChM&feature=youtu.be

Join Whatsapp 26