[t4b-ticker]

शहर के इस इलाके में रंजिश के चलते दो बाइको को किया आग के हवाले

शहर के इस इलाके में रंजिश के चलते दो बाइको को किया आग के हवाले
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो मोटरसाइकिलें जला देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता शोमा देवी पत्नी रामप्रताप निवासी सूर्य नगर पुराने बस स्टैंड के पास ने, रिपोर्ट देकर आरोप लगाया कि मोहल्ले में रहने वाला मनीया लोहार, जो बदमाश प्रवृत्ति का है, लगातार उसे व उसके पुत्र को धमकियां देता रहा है।
शोमा देवी के अनुसार, पूर्व में भी आरोपी ने उनके घर का दरवाजा तोडक़र मारपीट की थी, जिस मामले में 17 जुलाई 2025 को मुकदमा दर्ज हुआ था। चालान पेश होने के बाद से ही आरोपी मनीया लोहार उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाता रहा और इनकार करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहा था।
पीडि़ता ने बताया कि 14 नवंबर की रात उनके दोनों पुत्र बाहर गए हुए थे, इसलिए घर की दो मोटरसाइकिलें पड़ोस में रहने वाली सुशीला देवी के दरवाजे पर खड़ी थीं। उसी दौरान आरोपी मनीया लोहार अपने साथियों के साथ आया और रंजिशन दोनों मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।
शोमा देवी ने कहा कि सुबह घटना का पता लगने पर जब वे पुलिस थाने पहुंचीं तो एक महिला कांस्टेबल ने उनकी रिपोर्ट तो लिख ली, लेकिन आरोपी का नाम रिपोर्ट में नहीं डाला। इस पर वे स्वयं थानाधिकारी के समक्ष पहुंचीं और घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी देते हुए परिवाद दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई अशोक कुमार को सौंपी है।

Join Whatsapp