
ठगी की वारदात में उपयोग ली गई दो बाइक बरामद






बीकानेर। कृषि उपज मंडी में किसान को मास्क चेकिंग के नाम पर डरा-धमका कर रुपए ठग ले जाने की वारदात में उपयोग ली गई बाइक को बीछवाल पुलिस ने बरामद किया है। बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि दो बाइक नागौर से बरामद की गई है। यह दोनों बाइकें ठगी की वारदात में उपयोग ली गई थीं। पुलिस ने इस मामले में कर्नाटक के सलीम शेख व अजमेर के अली बेग को गिरफ्तार किया था। पुलिस वारदात में शामिल इनके अन्य साथियों को ट्रेस करने में लगी हुई है। विदित रहे कि सैरुणा थाना क्षेत्र के देवाराम तर्ड कृषि उपज अनाज मंडी में व्यापारी से फसल के रुपए लेने आया था। उसने व्यापारी से दो लाख रुपए, जिसमें से दस हजार रुपए बाजार से सामान खरीदने के लिए दूसरी जेब में डाल लिए। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति आए। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए मास्क नहीं लगाने पर डांटा और हथियार व डोडा-पोस्त की तस्करी करने की बात कह धमकाते हुए तलाशी ली। इस दौरान आरोपी बैग से एक लाख 90 हजार रुपए ले कर फरार हो गए थे।


