
चोखूँटी पुलिया पर दो बाइकों की भिड़ंत, तीन घायल, एक की हालत गंभीर




चोखूँटी पुलिया पर दो बाइकों की भिड़ंत, तीन घायल, एक की हालत गंभीर
बीकानेर। शहर के चोखूँटी पुलिया पर मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सैटेलाइट हॉस्पिटल की तरफ़ ओवरब्रिज पर आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें पीबीएम अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के चलते कुछ समय के लिए ओवरब्रिज पर यातायात भी बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।




