
भैरूजी मंदिर के पास दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत







भैरूजी मंदिर के पास दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत
बीकानेर। भैरूजी मंदिर के पास सियाणा में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर हदां पुलिस थाने में गिराजसर निवासी मूलाराम ने मांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मूलाराम के अनुसार, 15 मार्च की शाम आरोपी मांगीलाल अपनी बाइक लापरवाही से चला रहा था। इसी दौरान उसने आगे चल रही उसके भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मूलाराम का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान 20 मार्च को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


