बीकानेर: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा निवासी एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र दिवंगत कन्हैयालाल सारस्वत बाइक पर सवार होकर बीछवाल से बीकानेर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से भिड़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल वीरेंद्र को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र बीछवाल के खारा स्थित एक फ्लोर मिल में अकाउंटेंट का कार्य करता था।

तीन भाइयों में सबसे छोटे वीरेंद्र के दो मासूम बेटे हैं — एक की उम्र चार साल और दूसरे की ढाई साल। वीरेंद्र की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में यह चार माह के भीतर दूसरी मृत्यु है। चार महीने पहले ही वीरेंद्र के पिता का निधन हुआ था। अब युवक की मौत से गांव बिग्गा में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरे गांव का माहौल गमगीन है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |