
हाईवे पर दो बाइक की आमने सामने भिड़त, पिता-पुत्र चोटिल






हाईवे पर दो बाइक की आमने सामने भिड़त, पिता-पुत्र चोटिल
खुलासा न्यूज़ । नेशनल हाईवे पर हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के कीतासर गांव के पास की है। जहां पर आमने-सामने से आ रही दो बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में एक व्यक्ति और एक बालक के चोटे आयी है। जानकारी के अनुसार एक दूध वाली बाइक पर युवक जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ से अपनी पत्नी,बच्चों को लेकर धीरदेसर चोटियान निवासी रामप्रताप गाड़ी पर जा रहा था। इसी दौरान बाइक आपस में टकरा गयी। गनीमत रही कि ज्यादा चोटें नहीं लगी है। इस हादसे में रामप्रताप और उसके बेटे को चोटें आयी है।


