Gold Silver

दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने कस्बे में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस टीमों को गठन किया। जिसके बाद पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों और गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध की पहचान की। पुलिस टीम ने नागौर से सलमान पुत्र नासिर खान निवासी नागौर,सरफराज पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताद में दोनों ने नोखा कस्बे में एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp 26