Gold Silver

दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की

 

श्रीगंगानगर। बदमाशों के हौसले दिनोदिन बढ़ते ही जा रहे है। पदमपुर शहर के पॉश एरिया में दिनदहाड़े राह चलते महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर ली।

शहर के पंजाब एन्ड सिंध बैंक वाली गली में घर के बाहर खड़ी महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर ली। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गए। पुलिस ने महिला के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।एएसआई कमल सिंघ ने बताया कि शहर के वार्ड 12 निवासी रीना अरोड़ा दोपहर डेढ़ बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान सामने से आई बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने झप्पटा मारकर महिला के गले में पहनी हुई करीब 4 तोला वजनी सोने की चैन छीन ली। इसके बाद बाइक सवार बदमाश तुरंत फरार हो गए।घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।खुले चेहरे में आये थे स्नेचर सीसीटीवी फुटेज में हुए कैदचैन स्नेचिंग की शिकार महिला ने बताया कि रविवार दोपहर वह ग्रोसरी लेने के लिए घर के बाहर निकली थी। ऐसे में अचानक दो जने डिस्कवर बाइक पर आए। उनमें से पीछे बैठे व्यक्ति ने चेन झपट ली और बाइक भगा ली। स्नेचिंग करने वालो के हौसले इस कदर बुलंद थे कि वह खुले चेहरे में थे। हेलमेट बाइक के पीछे टंगा था। बाइक चालक के चेहरे भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्नेचर बाहर के हैं।

Join Whatsapp 26