
बीकानेर में इस जगह हुआ सडक़ हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौत




बीकानेर में इस जगह हुआ सडक़ हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौत
बीकानेर। जिले खाजूवाला क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बीकानेर रोड़ पर माधोडिग्गी के पास देर शाम को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गिर गए और दोनो की मौत हो गयी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर खाजूवाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान 12 केजेडी निवासी रोशन खान, 7 पीएचएम निवासी राजेश के रूप में हुई है।




