
एसआई पिंकी की सजगता से दो बड़ी लूट का खुलासा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। महिला पुलिस अधिकारी की सजगता के चलते बीकानेर की दो लूट का खुलासा मंगलवार को पर्दाफाश हुआ। जिसके कुछ कुछ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। नयाशहर थाना क्षेत्र क ी दो लूट में पुलिस स्पेशल टीम के अलावा नयाशहर थाने की जाबांज एसआई पिंकी ने अपने स्तर पर किये प्रयास के चलते लूट का खुलासा होने के साथ साथ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आएं है। जानकारी मिली है कि अपने मुखबिर के जरिये इन आरोपियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एसआई पिंकी को मुखबिर ने सूचना दी कि रेलवे कॉलोनी डाकघर में पिछले दो दिन पहले हुई लूट में जिस मोटरसाइकिल पर लूट को अंजाम दिया है। उस नंबर की एक गाड़ी नाल की तरह जा रही है। जिसकी सूचना के बाद पिंकी ने थाने की एक टीम को इसके पीछे लगाया। जिसको नाल रेलवे क्रासिंग से पहले ही पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश अजय सिंह ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि सात आठ जनों की एक गैंग है। जो रामपुरा में रहते है। एक फर्म बनाकर वे काम करते है। नशे के आदि होने के कारण वे लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपी ने कबूल किया कि इस लूट के अलावा विगत महिने लालगढ़ स्टेशन के पास की गई लूट में ही हमारी गैंग के लोग शामिल रहे। जानकारी यह भी मिली है कि इस लूट में आदिल,विमल,अशफाक सहित अनेक जने शामिल है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें लूट की गई राशि व अन्य वारदातों के खुलासे होने का अंदेशा है।


