
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई, पढ़ें खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की नापासर व लूणकरणसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नापासर पुलिस ने एक क्विंटल 41 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है। वहीं लूणकरणसर पुलिस ने 43 किलो 940 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नापासर पुलिस की कार्रवाई
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत गठित टीम द्वारा 12 मई को दौराने नाकाबंदी गांव सीथंल से बोलेरो गाडी में भरे 01 क्विंटल 41 किग्रा अवैध डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी शिवलाल पुत्र गोपलदास जाति साध (स्वामी) उम्र 24 साल निवासी जैसलसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर व रामवतार पुत्र श्री मनोज कुमार जाति स्वामी उम्र 25 साल निवासी केऊ पुरानी पुलिस थाना श्रीडूगंरगढ जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीबद्व किया गया। अभियोग में विस्तृरत अनुसंधान जारी हैं । कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, किशन सिंह हैडकानि, सीताराम कानि, वेद प्रकाश कानि, गोगराज कानि, सुरेन्द्र कुमार कानि, हरिसिंह डीआर कानि शामिल थे। सुरेन्द्र कुमार कानि की विशेष भूमिका रही।
लूणकरणसर पुलिस की कार्रवाई
थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत गठित टीम द्वारा 13 मई को दौराने गश्त 43 किलो 940 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी दीवान सिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपूत उम्र 36 साल निवासी गांव चिराणा पुलिस थाना गोढङा जिला झुंझुंनु को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया


