धारदार हथियार सहित दो गिरफ्तार ,मामला दर्ज,

धारदार हथियार सहित दो गिरफ्तार ,मामला दर्ज,

महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में जैतपुर गांव में धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। वहीं हथियार भी जब्त कर लिए है। महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा बनी रानियां निवासी प्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह रविवार को पुलिस नाकाबंदी तोडक़र फरार हो गया । पुलिस ने पीछा कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक धारदार चाकू मिला। जिसके बारे में पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। वहीं दूसरे मामले में विकास पुत्र प्रधान निवासी बनी रानियां हिसार जैतपुर में शमशान भूमि के पास धारदार चाकू हथियार लेकर बैठा था। गश्त के दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। धारदार चाकू हथियार के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

Join Whatsapp 26