
अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में पुलिस को अवैध मादक पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ रतनलाल ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान चक 2 डीओएल सड़क पर नाकाबंदी में टोयोटा इटियोस कार में अनूपगढ़ निवासी गुरदीप सिंह व गुरदेव सिंह को 40 किलो डोडा पोस्त सहित पकड़ा है। साथ एक कार भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद कर रहे है। इस कार्यवाही में हैड कानि सुनील कुमार,कानि गंगाराम,गौरीशंकर,जीप चालक पवन कुमार भी शामिल रहे।


