
बीकानेर: 24 किलो डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार







बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चौबीस किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कार भी बरामद की। जानकारी के अनुसार डंडी-रावलामंडी सड़क तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। कार में रखे प्लास्टिक थेले में डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त परिवहन के मामले में कार को जब्त किया। तथा थेले का वजन करने पर 24 किलो डोडा पोस्त बरामद कर कार चालक ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम बिश्नोई निवासी पृथ्वीराज का बेरा गजनेर एवं इंद्राज पुत्र चेतराम कुम्हार निवासी रावला श्रीगंगानगर को को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला एनडीपीएस एक्ट तहत दर्ज किया है।


