Gold Silver

बीकानेर/ पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो गिरफ़्तार, आरोपी 20 तक रिमांड पर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पिछले दिनों लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूणकरणसर पुलिस ने मलकीसर छोटा निवासी वैदप्रकाश और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 9 मई को रात में आरोपी एकराय होकर प्रार्थी की ढ़ाणी में घुसे। आरोपियों ने प्रार्थी की ढ़ाणी में घुसकर अश्लील गालियां निकाली जिसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता की और उनके कपड़े फाड़े। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के भाई राजेन्द्र के साथ मारपीट कर रास्ते में पटक कर चले गए। जिसके कारण प्राथी के भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया। जहां से 20 तक आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।

Join Whatsapp 26